उत्तराखंड में दर्शनार्थियों / तीर्थयात्रियों की संख्या 2022
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 1 जुलाई शाम तक 905468 लोग दर्शन हेतु पहुंचे
दिनांक 01-07-2022 बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4387 ( बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शिरोबगड़ में अवरूद्ध। वाहन वैकल्पिक सड़क मार्ग श्रीनगर (गढ़वाल)से खेड़ाखाल होते रूद्रप्रयाग पहुंच रहे है। कतिपय स्थानों लामबगड़, पागलनाला भूस्खलन लेकिन सड़क मार्ग सुचारू)
2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 1 जुलाई शायं तक 834303 लोग दर्शन हेतु पहुंचे (हेलीकॉप्टर से 81958 तीर्थयात्री भी शामिल)
श्रद्धालु जिन्होने दिनांक 01-07-2022 को 4 बजे तक दर्शन किये -2703 ( गौरीकुंड में अवरूद्ध सड़क मार्ग सुचारू हुआ)
3- श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 1 जुलाई तक 434481 लोग दर्शन हेतु पहुंचे ( गंगोत्री सड़क मार्ग सुचारू है।)
दिनांक 01-07-2022 को शाम तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 2244
4- श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 1 जुलाई तक 335802 लोग दर्शन हेतु पहुंचे
दिनांक 01-07-2022 को शायं तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 1570
श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 30 जून तक – 162452 लोग दर्शन हेतु पहुंचे
Read Also – केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर दर्शन कर सकेंगे तीर्थयात्री
1 जुलाई शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का कुल योग- 1739771
1 जुलाई शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की कुल संख्या 770283
1 जुलाई शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2510054
मंदिर समिति की तीर्थयात्रियों से अपील
- प्रदेश सरकार, जिला पुलिस- प्रशासन, आपदा प्रबंधन, पर्यटन विभाग, मंदिर समिति की अपील तीर्थयात्री मौसम अलर्ट, सड़क मार्ग की स्थिति बारिश की स्थिति देखकर यात्रा मार्गों पर आगे बढ़े। भारी बारिश भूस्खलन की स्थिति में सुरक्षित स्थानों में रहें। यात्रा के दौरान जोखिम न लें।
- उत्तराखंड सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा- सुरक्षा के लिए चार धाम यात्रा हेतु उत्तराखंड पर्यटन की ओर से निशुल्क आनलाईन अथवा फिजीकल काउंटरों से फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।
- चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
