(देवेंद्र शर्मा): हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहां है कि मार्च 2024 तक हरियाणा परिवहन के बेड़े में 1300 नई बसें शामिल कर दी जाएगी ।दूसरी तरफ उन्होने हरियाणा में पीपी मोड पर बनाए गए 5 नए बस स्टैंड के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा है कि बीजेपी के कार्यकाल में प्रदेश में 17 नए बस स्टैंड निर्माणाधीन है जिनमें कुछ बन चुके हैं । उन्होंने कहा कि अब हरियाणा के परिवहन बेड़े में 52 सौ बसें काम कर रही है इससे पहले केवल 45सौ बसे ही बेड़े में शामिल थी परिवहन मंत्री ने आदमपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की बड़ी जीत का दावा भी किया है उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्री काम करने की वजह लूट पर लगे रहे थे जबकि वर्तमान में सरकार ने काम करके दिखाया है।
खनन पर बोलते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में 1246 करोड रुपए ही खनन से दिए थे जबकि वह 8 साल में 4667 करोड़ दे चुके हैं। उन्होंने खनन माफिया को चेतावनी देते हुएकहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं और मूलचंद शर्मा खनन मंत्री किसी भी गलत कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा गलत करने वाला चाहे कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो ।परिवहन मंत्री आज रोहतक में आज एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे ।
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भूपेंद्र हुड्डा और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पिछली सरकार का पूरा ध्यान प्रदेश को लूटने में लगा रहा जबकि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्य करके दिखाएं हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में केवल 1246 करोड रुपए का खनन का काम किया था।
Read also:राजधानी में प्रदूषण को लेकर सियासत गर्म, बीजेपी का आरोप प्रदूषण को लेकर विफल है AAP
जबकि वर्तमान सरकार ने 8 साल में 4667 करोड़ का काम किया है। उन्होंने दावा किया आदमपुर के लोग समझदार हैं और वह सरकार में हिस्सेदारी करके हल्के का विकास करवाना जानते हैं। जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी की वहां बड़ी जीत होगी। उन्होंने हरियाणा में पीपी मोड पर बनने वाले 5 नए बस स्टैंड के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में 52 सौ बसे बेड़े में काम कर रही हैं जबकि इससे पहले हरियाणा के परिवहन विभाग में 45 सौ बसे ही हुआ करती थी। उन्होंने खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं और मूलचंद शर्मा खनन मंत्री हैं किसी भी सूरत में किसी को बख्शा नहीं जाएगा चाहे कोई भी कितना बड़ा आदमी क्यों ना हो । जिसका परिणाम यह है कि उन्होंने पिछली सरकार के मुकाबले अवैध खनन करने वालों के खिलाफ 4 गुने मामला दर्ज किए हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

