देश के 150 जिलों में लग सकता है Complete Lockdown !

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। कई राज्यों में कोरोना के कारण हो रही मौतों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।

इसी बीच एक मीडिया हाउस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो आने वाले दिनों में देश के 150 जिलों में पूर्ण लॉकडाऊन लगाया जा सकता है।

रिपोर्ट में बताया गया कि ये वो जिले होंगे जहां कोरोना केसों की पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा प्रस्ताव केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक हाई लेवल मीटिंग में तैयार किया गया है।

हालांकि, इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की बातचीत के बाद ही लिया जाएगा। जरूरत के हिसाब से इस प्रपोजल में बाद में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं लेकिन अभी की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए उन जिलों पर ध्यान दिया गया है जहां पॉजिटिविटी रेट हाई है।

जो प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है उसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि 15 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में लॉकडाउन जरूरी है।

Also Read 1 मई से शुरु होने वाले वैक्सीनेशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

इन जिलों में जरूरी सेवाओं को छूट देकर लॉकडाउन लगाना होगा नहीं तो स्वास्थ्य प्रणाली पर इसका बोझ अधिक बढ़ जाएगा।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे जिले जहां संक्रमण की दर अधिक है वहां कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए जाने जरूरी हैं।

कुछ हफ्ते का लॉकडाउन लगाए जाने से कोरोना के चेन को ब्रेक किया जा सकता है। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ऑक्सीजन की संकट खड़ा हो गया है।

इस बीच सरकार ने बताया कि लिक्विड मेडिकल ऑक्सिजन का उत्पादन बढक़र प्रतिदिन 8,922 टन हो गया है, जिसके महीने के अंत तक प्रतिदिन 9,250 टन से अधिक हो जाने की उम्मीद है।

आंकड़ों की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटों में 3,293 मरीजों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा लोगों की जान महाराष्ट्र, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में गई।

इस दौरान महाराष्ट्र में जहां कोरोना से 895 मरीजों की मौत हुई, वहीं दिल्ली में 381 तथा उत्तर प्रदेश में 264 लोगों ने दम तोड़ा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया।

इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *