भरूच: गुजरात के भरूच जिले में एक बड़ा हादसा होने की खबर मिली है। झगड़िया में UPL-5 कंपनी के प्लांट में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ ही आग लग गई जिसकी चपेट में आकर 24 लोग घायल हो गए।
खबर के मुताबिक, ये धमाका मंगलवार रात 2 बजे हुआ। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आस पास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
आग इतनी तेज है कि हर तरफ धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। UPL-5 एक केमिकल बनाने वाली कंपनी है। हालांकि, आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है।
घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं जो आग पर काबू पाने की कोशिश की कर रही हैं। यह हादसा कंपनी के सीएम नामक प्लांट में हुआ है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 15 किलोमीटर तक सुनाई दी थी। वहीं, धमाके के कारण आसपास के गांव में रहने वाले लोगों को भूकंप जैसा महसूस हुआ।
इस कारण कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। यूपीएल कंपनी में धमाके के बाद लगी आग के कारण 24 कर्मचारी घायल हो गए हैं, उन्हें भरूच और वडोदरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के कारण आसपास धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
यूपीएल कंपनी में हुए धमाके की वजह से आसपास स्थित गांव दढेड़ा, फुलवाड़ी और करलसाडी के घरों की खिड़कियों पर लगे शीशे तक चकनाचूर हो गए। धमाके के बाद दमकल की एक बड़ी टीम मौके पर मौजूद है।
टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, इसके अलावा स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
