नई दिल्ली: किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन और उसकी गतिविधियां लगातार चलती रहेगी अभी वह लखनऊ जा रहे हैं , महापंचायत को कल संबोधित करेंगे आज संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या होगा इस पर साफ कर देंगे, लेकिन फिलहाल आंदोलन चलता रहेगा जो हमारी मांगे हैं वह पूरी होनी चाहिए, जो मुकदमें यहां लगाए गए हैं वह भी यहीं खत्म होने चाहिए ।
संसद तक किसान करेंगे ट्रैक्टर मार्च, राकेश टिकैत का कहना है कि सभी मांगें पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा। 29 नवंबर को शुरू होने वाले संसद तक ट्रैक्टर मार्च के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं आएगा ।
ALSO READ सौरभ भारद्वाज ने पुलिस और एमसीडी पर लगाया करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप
आंदोलन में किसान हुए शहीद- संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी तीन काले कानून तो वापस ले लिए हैं लेकिन किसानों के बाकी मुद्दों पर वो चुप हैं, आंदोलन में अब तक जितने किसान शहीद हो चुके हैं , भारत सरकार उनके बलिदान को स्वीकार करे और उनकी स्मारक बनाए। उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती किसान आंदोलन जारी रहेगा,तीनों कानून वापस लेकर सरकार किसानों की बाकी मांगों पर बात करने से बचना चाहती है, लेकिन किसान ऐसे मानने वाले नहीं हैं, बाकी मुद्दों पर भी बात करनी होगी।
राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा तय करेगा कि हम कब घर वापसी, संयुक्त किसान मोर्चा की आज बैठक हो रही है, इसमें किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे राकेश टिकैत शामिल नहीं हो रहे हैं, उन्होनें बताया की लखनऊ में आयोजित महापंचायत में शामिल होने जाएंगे और इस वजह से वे इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

