चरखी दादरी(प्रदीप साहू): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने दादरी व बाढड़ा कस्बे में कांग्रेसियों ने बढती महंगाई, बेरोजगारी पर अंकुश लगाने, तीन काले कानून रद्द करने, एमएसपी की गारंटी देने और किसान आंदोलन के दौरान शहादत देने वाले किसानों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने के साथ उनके परिजनों को स्थाई रोजगार देने को लेकर प्रभात फेरी निकाल कर जनजागरूकता अभियान चलाया, साथ ही आरोप लगाया कि बिना खर्ची-पर्ची की बात करने वाली गठबंधन की सरकार ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
कांग्रेसजनों ने गांधी टोपी लगाकर और हाथ में राष्ट्रीय ध्वज के साथ पार्टी का झंडा लेकर जहां दादरी व बाढड़ा के बाजारों में फेरी लगाते हुए नेता जी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का समापन किया।
इस दौरान क्रांतिकारी चौक पर स्वतन्त्रता सेनानी महाशय मंशाराम और राजा महताब सिंह की प्रतिमाओं पर भी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में फूल मालाएं डाल उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये और प्रभात फेरी के बीच शहीदों के लिए ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी का गाना बजाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त समन्वयक राजू मान व अजीत फौगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि आज बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से हर वर्ग त्रस्त है।
क्या इस बार भी डॉक्टरों को मजबूरन करनी होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, प्रशासन क्यों नहीं ले पा रहा कोई फैसला
सरकार का ध्यान महज अपने चेहते पूंजीपति मित्रों के हितों की रखवाली करने पर है और गरीब और मध्यम वर्ग को बढ़ती महंगाई के कारण गुजर बसर मुश्किल हो गई है, सरकार को अविलंब तीन काले कानून वापिस लेने की वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने के साथ शहादत देने वाले किसानों के लिए विशेष पैकेज देने की घोषणा करनी चाहिए।
उन्होंने आंदोलन के दौरान बने सभी मुकदमे वापिस लेने की भी मांग की है, साथ ही उन्होंने गठबंधन सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाए और कहा कि बिना खर्ची-पर्ची की बात करने वाली सरकार के अधिकारी करोड़ों रुपए के साथ गिरफ्तार हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
