जम्मू कश्मीर के दो अलग-अलग जिलों में 15 अगस्त के बाद 4जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह बात कही। जम्मू कश्मीर में 4जी सेवाएं पिछले साल अगस्त महीने से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही बाधित हैं।
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसमें केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि 15 अगस्त के बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में 4G इंटरनेट सेवा बहाल की जाएगी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि सरकार जम्मू-कश्मीर के कुछ चुनिंदा इलाकों में 4G इंटरनेट सर्विस बहाल करने जा रही है।
कहां बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं ?
जम्मू और कश्मीर डिवीजन के एक-एक जिले में ट्रायल के तौर पर 4G इंटरनेट सर्विस बहाल होगी। फिर अगले 2 महीने में इसकी समीक्षा की जाएगी। हालांकि सीमावर्ती इलाकों में LoC के पास अभी 4G इंटरनेट सर्विस अभी बहाल नहीं होगी। आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है।
Also Read: राष्ट्रपति पुतिन का दावा- रूस ने बनाई दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन, बेटी पर किया ट्रायल
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त महीने में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई गई थी और उसके बाद से ही इंटरनेट की 4जी सेवाएं बाधित है। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि 4जी सेवाएं बाधित होने से स्वास्थ्य बैंक और एजुकेशन से संबंधित कामों में समस्याएं आ रही है। इसलिए जम्मू कश्मीर में 4जी सेवाएं शुरू की जाए, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को केंद्र ने साफ किया कि 2 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर दो अलग-अलग जिलों में 4जी सेवाएं शुरू की जा रही है। 2 महीने बाद एक बार फिर से आंकलन किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
