उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। दरअसल बुधवार सुबह लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा हो गया। लखीमपुर खीरी में एक प्राइवेट बस-ट्रक की सड़क पर टक्कर होने से 8 लोगों की मौत हो गयी और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। लखीमपुर खीरी के एडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ज़िलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर दर्जनों यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। तस्वीरों में नजर आ रहा है बस पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बस में सवार लोग हादसे के कारण इधर- उधर खून से लतपत हो रखे है।
Read also:यमुना के बढ़ते जलस्तर ने बढ़ाई मुसीबत,आस-पास के लोगो को खाली करना पड़ रहा है बसेरा
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। ज़िलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल करीब 25 यात्रियों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
