उत्तरी दिल्ली नगर निगम के तहत आने वाली पुरानी दिल्ली की नावेल्टी सिनेमा की जमीन 34 करोड़ रुपए में बेचे जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी वार्डो में इसको लेकर प्रदर्शन किया वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष विकास गोयल के नेतृत्व में नावेल्टी सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया नेता विपक्ष ने निगम पर भ्रष्टाचार आरोप लगाया।
Read Also दिल्ली में हुई पहले स्मॉग टॉवर की शुरूआत
विपक्ष का आरोप है कि 200 करोड़ की जमीन को महज 34 करोड़ में बेच दिया गया जिसमें काफी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है उत्तरी दिल्ली में विपक्ष ने सोमवार को इसे लेकर नावेल्टी सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया और उत्तरी दिल्ली नगर निगम में काबिज बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। विपक्ष के नेता का बड़ा आरोप है कि निगम चलाने में भाजपा विफल हुई है और अब निगम की जमीन कौड़ियों के भाव में अपने लोगों को बेच कर बड़ा भ्रष्टाचार कर रही है।
जिस तरह से लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे निगम अब अपनी जमीनें कोडियो के भाव बेच रही है उसमें कहीं ना कहीं बड़ा भ्रष्टाचार शामिल है आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि अब बीजेपी दोबारा सत्ता में आने वाली नहीं है इसलिए निगम की जमीन को कौड़ियों के भाव में बेचकर अपने लोगों को फायदा पहुंचा रही है हम इसको लेकर जांच की मांग कर रहे हैं और अगर इस मामले में जांच नहीं होती तो हमारा आंदोलन और भी तेज होगा इसके साथ आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मेयर का इस्तीफा भी मांगा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
