दिल्ली (अनमोल कुमार की रिपोर्ट): आप विधायक अमानतुल्ला खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार के दिन एसीबी ने अमानतुल्ला खान के साथ उनके करीबियों के परिसरों पर छापा मारा था। जिसमे हामिद अली के घर से एक पिस्तौल, कुछ गोलियां और 12 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।जिसके बाद पुलिस ने हामिद को गिरफ्तार कर लिया है वही 3 एफआईआर इस मामले में की गई है।
दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की छापेमारी में 12 लाख रुपये की नकदी और अवैध हथियार बरामद होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के करीबी सहयोगी हामिद अली को गिरफ्तार कर लिया है, ACB ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई भर्ती में भ्रष्टाचार को लेकर चार ठिकानों पर छापेमारी की थी और इसके अध्यक्ष अमानुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया था। ACB ने जिन जगहों पर छापेमारी की थी उनमें हामिद अली की संपत्ति भी शामिल थी। पुलिस को हामिद अली के घर से बिना लाइसेंस वाला एक हथियार, 12 लाख रुपये की नकदी और कुछ कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद जामिया नगर निवासी अली को साउथ ईस्ट पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
Read also: पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति मुर्मू, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
पुलिस के अनुसार ACB की छापेमारी के बाद 3 FIR दर्ज की गई हैं जिनमें से एक मामला 54 वर्षीय हामिद अली के खिलाफ दर्ज किया गया है जो बिना लाइसेंस वाला हथियार और कारतूस बरामद होने पर दर्ज किया गया है। दूसरा मामला आर्म्स एक्ट के तहत जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी कौशर इमाम सिद्दीकी उर्फ लड्डन के खिलाफ दर्ज किया गया है। लड्डन के घर से भी छापेमारी के दौरान एक देशी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस के अनुसार लड्डन को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। छापेमारी के दौरान ACB ने कुल 24 लाख रुपये नकद और बिना लाइसेंस वाले दो हथियार जब्त किए थे।वही तीसरा मामला ACB अधिकारियों के कामकाज में बाधा डालने को लेकर दर्ज किया गया, पुलिस ने कहा कि इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
