(सुनील जिंदल): हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में 105 स्कूलों को बंद करने के फैसले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज आम आदमी पार्टी द्वारा गोहाना से स्कूल बचाओ शिक्षा बचाओ को लेकर पैदल यात्रा की शुरुआत की गई यह पैदल यात्रा गोहाना से पानीपत करनाल अम्बाला होते हुए चंडीगढ़ तक की जाएगी। इस मोके पर आप की महिला विंग अध्यक्ष अनु कादियान,यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुडा समेत पार्टी के कई नेता गोहाना पहुचे।
वहीं आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष अनु कादियान ने कहा प्रदेश भर में सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ और जो सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है उसके विरोध में आज गोहाना से स्कूल बचाओ शिक्षा बचाओ को लेकर पैदल यात्रा की शुरुआत की गई। यह पैदल यात्रा गोहाना से पानीपत करनाल अम्बाला होते हुए चंडीगढ़ तक की जाएगी। एक तरफ तो सरकार बेटी पढ़ाओ ,बेटी बचाओ का नारा देती है दूसरी तरफ लड़कियों के पढ़ने वाले स्कूलों को बंद कर रही है। हमारी सरकार हरियाणा में आएगी तो सभी सरकारी स्कूलों का विकास दिल्ली के तर्ज पर किया जायेगा।
गोहाना पहुंचे आप के यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुडा ने कहा बीजेपी सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत शिक्षा का निजीकरण की ओर बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के चलते सरकार ने 105 स्कूलो को बंद करने का आदेश निकाला है और आगे भी हजारो स्कूलों को बंद करने की साजिश रची जा रही है। सरकार के इस फैसले के बाद से आप सभी स्कूलों के वहा जाकर धरना दिया जा रहा है आप का एक ही उद्देश्य है की आप हरियाणा में एक भी सरकारी स्कूल बंद नहीं होने देंगे।
Read also:AAP ने किया जोरदार प्रदर्शन, सीबीआई छापे में क्या मिला मांगा जवाब
आज सरकार स्कूलों में सुविधा बढ़ाने की बजाये उनको बंद करने में लगी हुई है सरकार को चाहिए स्कूलों को बंद करने की बजाय इनमे सुविधा को बढ़ाये ताकि शिक्षा का निजीकरण न हो आज सरकारी स्कूलों में बच्चो के खाने से लेकर टॉयलेट कमरों तक की सुविधा नहीं है। जिसके चलते आज सरकारी स्कूलों में बच्चो की संख्या घटती जा रही है। उनके द्वारा आज स्कूल बचाओ शिक्षा बचाओ को लेकर पैदल यात्रा की शुरुआत की गई यह यात्रा चंडीगढ़ में जाकर मुख्यमंत्री व् शिक्षा मंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन व बेग सोपने का काम करेगी और इस ज्ञापन से मांग की जाएगी की सरकार इन स्कूलों को बंद करने की बजाय इनमे सुविधा बढ़ाने का काम करे ताकि गरीब के बच्चे की अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
