शराब घोटाला मामले में IPS और IAS के खिलाफ भी होगी कार्रवाई, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान !

हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सोनीपत में सामने आए शराब घोटाले में कार्रवाई जारी है, इसके साथ ही इस मामले में आज कई और खुलासे हुए हैं। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने आज शराब घोटाला मामले की जांच के लिए बनाई एसईटी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने के साथ इस मामले में सरकार से IAS और IPS के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की है।

शराब घोटाला मामले की जांच के लिए बनाई एसईटी कमेटी की रिपोर्ट के बारे में बताते हुए अनिल विज ने कहा कि एसईटी ने इस शराब घोटाले के मुख्य आरोपी का शय देने के आरोप में सोनीपत की तत्कालीन एसपी प्रतीक्षा गोदारा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है और इसके साथ ही आईएएस शेखर विद्यार्थी के खिलाफ भी एसईटी ने अपनी रिपोर्ट में कार्रवाई की सिफारिश की है।

एसईटी कमेटी की रिपोर्ट के बारे में और जानकारी देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीएस गुप्ता की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यी एसईटी टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है शराब घोटाला मामले की जांच से जुड़ी 2 हजार पन्नों की रिपोर्ट 6 भागों में है। सभी डीईटीसी से बात कर ऑब्जर्वेश दी है। 3 ए चैप्टर में एसपी जश्नदीप रंधावा सोनिपत व प्रतीक्षा गोदारा पूर्व एसपी से बातचीत की है।

आईएएस शेखर विद्यार्थी के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने शराब ठेकेदारों को मैसेज लिखित रूप से नहीं भेजे और एसईटी एमवी डिस्टिलरी व अन्य डिस्टिलरियों की वर्किंग देखना चाहती थी। जिसकी तारीख 18 जुलाई तय होने से पहले शेखर विद्यार्थी ने मना कर दिया और कहा कि पंजाब आबकारी नीति के तहत इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।

इसके साथ ही अनिल विज ने कहा कि शराब तस्करी के विभिन्न आपराधिक मामलों में हरियाणा विजिलेंज कार्रवाई करेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter