Sonu Sood की मदद से अपने पैरों पर खड़ी हुई प्रज्ञा, उठाया सारा खर्च

22 साल की प्रज्ञा जिसकी जिंदगी दुर्घटना के बाद बिस्तर पर पड़े रहकर ही कट रही थी क्योंकि हादसे के चलते उसके दोनों ही घुटने बेअसर हो गए थे।

गुरुवार का दिन प्रज्ञा के लिए बिल्कुल अलग सा था, उसकी सर्जरी के बाद वह वॉकर के सहारे धीरे-धीरे खुद से कुछ कदम चलने लगी थी। इस नजारे को देखकर उसके परिवार के सदस्य अभिनेता सोनू सूद को दुआ देते नहीं थक रहे थे, जिन्होंने इसे संभव बनाया।

Also Read पटना में दर्ज FIR माना जाए ‘जीरो’, मुंबई ट्रांसफर हो पूरा मामला- Rhea Chakraborty

लड़की के पिता विजय मिश्रा गोरखपुर के पादरी बाजार इलाके में एक पुरोहित हैं। उन्होंने कहा, प्रज्ञा फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसके दोनों घुटने खराब हो गए थे।

स्थानीय चिकित्सकों ने कहा था कि सर्जरी ही इसे ठीक करने का एकमात्र विकल्प है जिसमें करीब 1.5 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसका इलाज करा पाना हमारे बस के बाहर था और अधिकतर रिश्तेदारों ने भी कोई मदद नहीं की।

लॉ की पढ़ाई कर रही प्रज्ञा ने अपने कुछ नेताओं से मदद मांगने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। अगस्त के पहले हफ्ते में उसने अभिनेता सोनू सूद को मदद के लिए ट्वीट किया और उन्होंने एक सर्जन से बात करने के बाद जवाब दिया और उसे दिल्ली बुलाया।

Also Read नोवाक जोकोविच ने की यूएस ओपन 2020 में खेलने की घोषणा

बुधवार को गाजियाबाद में उसके घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की हुई। प्रज्ञा के पिता ने कहा कि सबकुछ सामान्य है और उसे दो से तीन दिनों में छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा, ट्रेन के टिकट से लेकर सारा बंदोबस्त सोनू सूद ने ही किया।

जब हम दिल्ली पहुंचे, रेलवे स्टेशन पर उनकी टीम ने हमसे मुलाकात की और हमें वहां से सीधे अस्पताल लेकर गए। प्रज्ञा उनके बारे में कहती है, मेरे लिए, सोनू सूद भगवान हैं। मैंने फैसला लिया है कि जब मैं पैसे कमाने लगूंगी, तो मैं बच्चों की मदद करूंगी जिनकी पढ़ाई छूट गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *