नई दिल्ली(कुनाल शर्मा): कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (ग्रेप) लागू हो गया है, वही इसमें एक बड़ा फैसला मेट्रो को लेकर किया गया, जिसमें अब मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलाई जाहेगी ।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़े मामलों को देखते हुए पाबंदियां लगा दी गई हैं, इनमें एक बड़ा फैसला दिल्ली मेट्रो को लेकर हुआ है, बुधवार सुबह से मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चल रही हैं, कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की ताजा पाबंदियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की ट्रेनों में 50 प्रतिशत सीट पर ही यात्री बैठ सकेंगे, खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी और पाबंदियां लगने के बाद से 1 दिन ही मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की भीड़ भी देखी जा रही हैं।
read also सरकार की चेतावनी का हुआ असर, वैक्सीन लगवाने वालों की दिखी लंबी-लंबी लाइनें
मेट्रो स्टेशन पर यात्रीयों ने बताया, ‘मेट्रो के अंदर लाइन लगी हुई थी और थोड़ी दिक़्क़त तो हुई पर सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है, ‘कोरोना के मामले लगातार दिल्ली मे बढ़ रहे है जिसकी रोकथाम के लिए सरकार ने यह फैसला लोगों के लिए सही लिया है, ज्यादातर लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते है और मेट्रो मे भीड़ भी देखी जाती है और अब 50 प्रतिशत मेट्रो के चलने से लोगों की भीड़ भी नहीं लग पाएगी, वही दूसरी और कुछ मेट्रो यात्रियों का कहना की मेट्रो 50 प्रतिशत होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मेट्रो के बाहर यात्रियों की भीड़ लग रही है, जिसके कारण वह अपने दफ्तर भी देरी से पहुंच रहे है ।
दिल्ली मेट्रो में नई पाबंदियां लागू होने के बाद मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है और यात्रियों को तब तक बाहर ही रोका जा रहा है,जब तक प्लैटफॉर्म क्लियर न हो जाए, दरअसल, जिस रफ्तार से दिल्ली में कोरोना केस बढ़े हैं, उसके बाद भीड़भाड़ से बचने और कोरोना का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदीयों को अगले आदेश तक जारी रखा जाहेगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

