प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – पिछले महीने 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में सुरक्षा में चूक के बाद पीएम मोदी एक बार फिर से पंजाब का चुनावी दौरा करने वाले हैं।
पीएम मोदी पंजाब में तीन चुनावी रैलियां करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की 14 फरवरी को जालंधर, 16 फरवरी को पठानकोट, और 17 फरवरी को अबोहर में रैलियां आयोजित होनी हैं।
5 जनवरी की सुरक्षा चूक के बाद इस बार पीएम मोदी के पंजाब दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही।
इस बार पुलिस की तरफ से पीएम की रैलियों के लिए पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है।पहले की तुलना में इस बार पीएम की सुरक्षा में पुलिस फोर्स को कुछ कम जरूर किया गया है, लेकिन दावा है कि इस बार बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। पिछली बार जब पीएम पंजाब आए थे, तब उनकी सुरक्षा में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन इस बार ये संख्या करीब पांच हजार रखी गई है।
इसका कारण ये भी बताया जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी के रोड रूट को भी काफी सीमित कर दिया गया है। पिछली बार की चूक को देखते हुए इस बार पीएम मोदी की ज्यादातर यात्रा हैलीकॉप्टर के जरिए ही पूरी की जाएगी। रैली स्थल को भी हैलिपैड के काफी करीब रखने की तैयारी है।
इसके अलावा अभी पंजाब चुनाव की वजह से पुलिस फोर्स पूरे राज्य में अपनी ड्यूटी कर रही है, ऐसे में कई पुलिसकर्मी दूसरे क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे।
ये भी जानकारी सामने आई है कि इस बार सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पीएम का स्वागत नहीं करेंगे क्योंकि पीएम एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने पंजाब जायेगे।हालांकि राज्य के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी और डीजीपी पंजाब वीके भवरा पीएम मोदी का स्वागत करने मौजूद रहेंगे।
इस सब के अलावा इस बार पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी सीनियर अधिकारियों को सौपी गई है। खुद पंजाब डीजीपी वीके भवरा सुरक्षा की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। वहीं IGP, SSP पद के अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।पीएम की सुरक्षा को लेकर इन्ही वरिष्ठ अधिकारियों की जवाबदेही रहने वाली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
