PM Modi meet army chiefs regarding Agneepath scheme: देशभर में पिछले कई दिनों से सेना में भर्ती को लेकर जारी की गई नई योजना को लेकर युवाओं का रोष प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। हर तरफ अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जताते हुए तोड़-फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि, PM मोदी आज सेना के तीनों प्रमुखों से मुलाकात करेंगे।
सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना, नौ सेना) के प्रमुख से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सेना प्रमुख से अग्निपथ योजना से जुड़ी हर बारीकी जानकारी के बारें में चर्चा होगी। इसके अलावा पीएम से मुलाकात के बाद तीनों सेनाओं के सैन्य अधिकारी ब्रीफिंग कर अग्निपथ योजना को लेकर आगे की जानकारी भी दे सकते हैं।
Read Also – सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने किया योग, कहा योगसन करने से कई बीमरियां दूर रहती हैं
इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा- सेना प्रमुख
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम (अग्निपथ योजना) के खिलाफ देशभर में पिछले कई दिनों से उग्र प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच रविवार को तीनों सेना प्रमुखों ने साफ कर दिया था कि ये योजना वापस नहीं ली जाएगी। बता दें कि, पहले सेना के अधिकारियों ने देश के युवाओं को इस योजना से जुड़ी जानकारियां दी, फिर चेतावनी देते हुए कहा कि, अग्निपथ के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करने वाले किसी भी अग्निवीर को सेना में भर्ती नहीं मिलेगी। इसके बाद सेनाओं की तरफ से इस योजना को वापस ना लेने का एलान कर दिया।
सुधार कुछ समय के लिए बुरे लग सकते हैं- पीएम मोदी
वहीं अब अग्निपथ योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, इसके पहले पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा था कि, सुधार कुछ समय के लिए बुरे लग सकते हैं, लेकिन इसी से नए लक्ष्य हासिल होंगे। उन्होंने आगे कहा कि, रिफॉर्म के जरिए ही हम नए लक्ष्य हासिल कर सकेंगे। हमने डिफेंस और स्पेस सेक्टर को युवाओं के लिए खोल दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
