कांग्रेस नेता और हरियाणा से राज्यसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके अजय माकन अब निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत को चुनौती देने कोर्ट पहुंच गए हैं। अजय माकन ने सोमवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार की जीत को चुनौती दी गई है।
अजय माकन ने कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद कहा कि एक बैलेट जिसे रिजेक्ट होना चाहिए था उसे गलत तरीके से एक्सेप्ट करके निर्दलीय उम्मीदवार के नाम पर वोट दिया गया जिसके कारण नतीजों पर फर्क आया। हमारे लोगों ने नतीजों से पहले शिकायत भी की और बिल्कुल साफ है कि वोट गलत जगह डाला गया। उन्होंने आगे कहा कि किरण चौधरी जब वोट डालने के बाद बाहर आईं तो उन्होंने खुद कहा कि मैंने तो टिक किया और उसके बाद हमने बैलेट नंबर भी देखा और किस क्रम में डाला तो साफ हो गया कि किरण चौधरी जी ने ही टिक किया। ये बात और है कि उन्होंने जानबूझकर नहीं बल्कि गलती से टिक किया हो। इस पर उन्हें जवाब देना है। इसके साथ ही दूसरी गंभीर बात ये है कि हमारे एजेंट ने कहा कि हमें 30 वोट पड़े हैं जबकि उनकी सिंगल प्रेफरेंस वोट हमें मिले।
Read Also लोकसभा दोपहर 2 बजे तक तथा राज्यसभा कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
गौरतलब है कि हाल में ही राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था जिसमें कांग्रेस की ओर से हरियाणा में अजय माकन को उम्मीदवार बनाया गया था। पार्टी ने एहतियाहत बरतते हुए अपने सभी विधायकों को रायपुर शिफ्ट कर दिया था और मतदान के दिन ही सभी को चंडीगढ़ लाया गया था लेकिन वोटिंग के दौरान कांग्रेस के एक विधायक की ओर से क्रॉस वोटिंग कर दी गई थी और एक विधायक का वोट रद्द हो गया था जिसके कारण 31 विधायकों के समर्थन की बात कर रही कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा था। अजय माकन की हार के साथ ही भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत हासिल हुई थी। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कुलदीप बिश्नोई पर आरोप लगाया था और पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई पर कार्रवाई करते हुए कई जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था। इसके बाद कुलदीप बिश्नोई खुलकर सामने आए थे और कहा था कि वो अपने कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद किसी दूसरी पार्टी में जाने सहित कोई और कदम उठाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
