कृष्ण बाली कि रिपोर्ट – कांग्रेस में अध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान , बोले ये सब दिखावा है , पहले राजस्थान में जो हुआ उसके रचेता और करेक्टर भी गांधी परिवार था और अब भी ये सब लोक दिखावा है, क्योंकि ये यही चाहते हैं की कोई भी सामने ना आये और आखिर में ये हमारे ही सर पर जिम्मेवारी दे दें । विज ने 23 जी के नेताओं को भी चला हुआ कारतूस बताया।
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन है , जिसे लेकर कांग्रेस में भी उठापटक हो रही है । इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसा और कहा कि ये कांग्रेस की भीतरी लड़ाई है वो किसे बनाये हमें उससे कुछ लेना देना नहीं ।हमें बस इतना मालूम है जो कुछ भी हो रहा है ये खुद करवा रहे हैं, जैसे इन्होंने राजस्थान का करवाया । विज ने आरोप लगाया कि वो सारा खेल था उसके रचेता और करेक्टर यहीं हैं क्योंकि ये यही चाहते हैं की कोई भी सामने ना आये और आखिर में ये हमारे ही सर पर जिम्मेवारी दे दें । ये तो सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए है कि हम तो गांधी परिवार से अलग अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।
जी 23 के नेता बैठके कर रहें है उसे लेकर भी विज ने करार तंजकसा और कहा कि जी 23 के नेताओं में दम खम नहीं रहा , वो चले हुए कारतूस हैं । उनके मन मे नाराजगी तो है लेकिन नाराजगी को व्यक्त करने की ताकत नहीं है , इसलिए वो कभी कभी इकठे बैठ कर रो लेते हैं , इसके सिवा बैठक में कुछ नहीं है।
Read Also – सुप्रीम कोर्ट ने कहा नए संसद भवन के अशोक स्तंभ में किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ
माकपा नेता एम वी गोविंदंन द्वारा आर एस एस को बैन करने के बयान पर भी विज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी । विज ने कहा कि CPM , CPI जैसी पार्टियों का हिंदुस्तान की जागरूक जनता ने काम तमाम कर दिया । इन्हें ना PFI नजर नहीं आती है और ना ही दूसरी देश विरोधी ताकतें । RSS देश का राष्ट्र भक्त संगठन है जो देश को राष्ट्र भक्ति सिखाता है । इसी कारण सारा देश जुड़ा है अन्यथा ये ताकतें सारे देश को तोड़ना चाहती हैं ।
विज ने ट्वीट कर के PFI को प्रतिबंधित करने के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की थी , विज ने उस पर भी कहा कि देश के बाहर बैठे दुश्मनों से देश के भीतर बैठे दुश्मन जायद खतरनाक हैं । मोदी ने PFI पर प्रतिबंध लगाया जो देश तोड़ने की योजना बना रहे थे , कई जगह बम्ब बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे । इस संस्था पर बैन लगा के सारे देश को सुरक्षित रखने के लिए बहुत बड़ा काम किया है । हर राष्ट्र भक्त भारत वासी नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

