अंकिता मर्डर केस से देशभर में रोष की स्थिति है। पूरा देश अंकिता के इंसाफ की गुहार लगा रहा है। अगर सोशल मीडिया की बात की जाए तो अंकिता के इंसाफ के लिए सोशल मीडिया पर #justiceforankitabhandari की मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में अंकिता के परिजनों ने सरकार से अनेकों मांग रखी है। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
अंकिता मर्डर केस में उत्तराखंड सीएम ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिवंगत अंकिता भण्डारी के परिजनों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारियों को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी। मामले की एसआईटी जांच की जा रही है। पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो आगे के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके, इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है।
Read also:आज पुरे विश्व में मनाए जा रहे हृदय दिवस पर देश के ह्रदय रोग अस्पतालों के लिए गर्व की बात
उत्तराखंड को झकझोरने वाले घटनाक्रम में 18 साल की अंकिता भंडारी की बीतो दिनों हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि अंकिता भंडारी की मौत डूबने से हुई। ऋषिकेश की चिल्ला नहर में उनका शव मिला था। वहीं डॉक्टरों को अंकिता भंडारी के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। वहीं पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक अंकिता जिस रिसॉर्ट में रिस्पेशनिस्ट थी, उसका मालिक पुलकित आर्य और उसके दो अन्य साथी वहां आने वाले गेस्ट्स को ‘स्पेशल सर्विस’ देने के लिए अंकित पर दबाव डालते थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
