इन दिनों अलग अलग राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी का सियासी गढ़ कहा जाने वाला मैनपुरी में भी उपचुनाव की तारीख तय कर दी गई है। हाल ही में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था जिससे पूरा मैनपुरी सदमे में डूबा हुआ था। नेता जी के गुजर जाने के बाद मैनपुरी की सीट रिक्त पड़ी हुई है। जिसको लेकर चुनावी अटकलें लगाई जा रही थी कि आंखिर कब तक मैनपुरी लोकसभा केलिए चुनाव कराएं जाएंगे ।
लेकिन इन तमाम कयासों से पर्दा उठ गया है। बता दें कि 10 नवम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट के लिए पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार 17 नवम्बर तक पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे। इनकी जांच 18 नवम्बर को की जाएगी। 21 नवम्बर तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद 5 दिसम्बर को मतदान कराया जाएगा।
Read also:पीएम मोदी ने हिमाचल दौरें में कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, रक्षा क्षेत्र में पहले घोटाले का लगाया आरोप
इसी दिन रामपुर विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी। यह सीट आजम खान को हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते खाली हुई है। दोनों सीटों पर वोटों की गिनती आठ दिसम्बर को की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
