यूपी सरकार के एक और मंत्री चेतन चौहान का मेदांता अस्पताल में हुआ निधन, कोरोना से थे संक्रमित !

यूपी सरकार के एक और मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कोरोना की वजह से निधन हो गया है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में चेतन चौहान होम गार्ड मंत्री थे।

आपको बता दें, यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान निधन हो गया है। इससे कुछ दिन पहले ही बीते 2 अगस्त को उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की एक और मंत्री कमला रानी वरुण का भी कोरोना के कारण लखनऊ के एक अस्‍पताल में निधन हो चुका है। ऐसा लग रहा है जैसे कोरोना योगी सरकार के मंत्रीमंडल पर बुरी नजर बनाए हुए है।

चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से 2017 में विधायक चुने गए थे। क्रिकेट से संन्यास लेकर वह राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। इस समय वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री थे।

पूर्व क्रिकेटर और योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान बीते दिनों ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था। कोरोना संक्रमित होने के साथ उनकी किडनी भी फेल हो गई थी, जिसकी वजह से वह वेंटिलेटर पर थे। लेकिन आज उन्होंने कोरोना से जंग हारकर 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इनका जन्म तो बरेली में हुआ था लेकिन इनके भारतीय सेना में अधिकारी होने के कारण उनकी पोस्ट महाराष्ट्र के पुणे में हो गई थी। इस कारण बाद में चौहान अपने पिता के साथ पुणे आ गए थे।

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके चेतन चौहान भारत के लिए 70 से 80 के दशक में 40 टेस्ट और 7 वनडे मुकाबले खेल चुके थे और इसके साथ ही वह टीम में सलामी बल्लेबाज भी रहे। चेतन चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए। चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही। दोनों ने 1970 के दशक में 10 बार शतकीय साझेदारी की और मिलकर तीन हजार से भी अधिक रन बनाए थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter