(साहिल भांबरी): नार्थ जिला पुलिस ने एटीएम ठगी करने वाले अंतर राज्य गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपी जिला गया बिहार के रहने वाले हैं। एटीएम पर आए मासूम लोगों को निशाना बना देते और पैसे निकालने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर हजारों रुपए की ठगी कर लेते थे वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राज्य छोड़कर अन्य राज्य भाग जाते थे।
सदर बाजार थाना पुलिस ने ATM ठगी करने वाले एक अंतर राज्य गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें गया बिहार के रहने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चारों आरोपी काफी समय से वजीराबाद, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, सदर बाजार और कोतवाली इलाके में एटीएम वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दरअसल शिकायतकर्ता भूप सिंह ने बताया कि 7 सितंबर के दिन पीएनबी एटीएम बड़ा टूटी चौक, सदर बाजार से कुछ पैसे निकालने के लिए गए थे। जिसमें चार लोग उससे मिले और पैसे निकालने में मदद करने के बहाने पीड़ित का एटीएम कार्ड बदल दिया और उसे दूसरा कार्ड सौंप दिया। इसके बाद पता चला कि उनके खाते से 21 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं।
Read also:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का पांचवा दिन, सियासत गरमाई
पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया कड़ी द कड़ी फुटेज को जोड़ा गया। साथ ही लोकल इनपुट्स जुटाए गए और आखिर में पुलिस को सफलता हाथ लगी और ये जानकारी मिली की सभी आरोपी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से भागने की तैयारी कर रहे है। जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 63 हजार कैश 25 एटीएम और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी उन एटीएम को टारगेट करते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे खराब हुआ करते थे और एक राज्य में वारदात को अंजाम देने के बाद उस राज्य को छोड़ दूसरे राज्य में जाकर छिप जाते थे इसी के चलते आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहे थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
