चरखी दादरी, (प्रदीप साहू): भाजपा नेत्री व दंगल गर्ल बबीता फौगाट ने राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हुई हत्या को आतंकी घटना करार दिया है। कहा कि कन्हैयालाल की मौत से आग उनके घर में नहीं बल्कि पूरे हिंदुत्व में लगी हुई है। ऐसी घटना की वे निंदा करती हैं और दोषियों पर ठोस व कड़ी कार्रवाई की मांग करती हैं।
बबीता फौगाट ने कन्हैयालाल को दी श्रद्धांजलि
बबीता फौगाट चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा के जांगिड़ धर्मशाला में आयोजित टेलर कन्हैयालाल की शोक सभा में पहुंची थी। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा शोक सभा में कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि दी और जघन्य हत्याकांड का विरोध किया। लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि जिस प्रकार उनकी निर्मम हत्या की गई है वो बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हत्या के आरोपियों को जल्द और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य मे इस प्रकार की मानवता को झकझोर देने वाली घटना दोबारा देखने को न मिले।
Read Also – पैरोल पर बाहर आए राम रहीम नकली! HC में याचिका लेकर पहुंचे श्रद्धालू
दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की
बबीता फौगाट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कन्हैयालाल की हत्या की गई है वो एक आतंकियों द्वारा आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने इसे हिंदुत्व पर हमला बताते हुए सतर्क रहने की बात भी कही है। कहा कि जिस तरह से राजस्थान में घटना हुई है, यह पूरे देश के हिंदुत्व के लिए शर्मनाक है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर वहां की सरकार को ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
