CBI और ED की टीम ने बुधवार को देश के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है। सीबीआई द्वारा यह छापेमारी बिहार और झारखंड के नेताओं के यहां की गयी है। CBI की टीम ने बिहार में राजद के 5 नेताओं के घर छापा मारा। इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है की यह छापेमारी ऐसे वक्त में की गयी जब बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं सीबीआई के छापेमारी के बीच में ईडी भी एक्टिव हो गयी है। ED ने खनन घोटाले में एक्शन लेते हुए झारखंड में रांची, दिल्ली और तमिलनाडु में 17 जगहों पर ED की रेड जारी है। झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ED छानबीन कर रही है।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ने CBI की कार्रवाई पर भाजपा का नाम लिए बगैर कहा- ये बलात्कारी पार्टी है। फ्लोर टेस्ट के पहले ही नीचता पर आ गई है। अपने पोसुआ को डराने के लिए भेजा है। राजद ने कहा कि बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले केंद्र सरकार ये सारे छापे जानबूझकर करवा रही है। ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। हम बिहारी हैं। टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं। आरजेडी नेता मनोज झा ने इस मामले पर कहा है की यह सीबीआई ईडी की रेड नहीं है यह भाजपा की रेड है, यह संगठन भाजपा के लिए काम करती है। इन्होने आज का दिन सिर्फ डराने के चुना है वो भी जब आज बिहार में फ्लोर टेस्ट होने वाला है।
ईडी की टीम सुबह 8 बजे RJD के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा सांसद फैयाज अहमद और RJD के कोषाध्यक्ष और MLC सुनील सिंह के घर पहुंची। सुनील सिंह और उनकी पत्नी ने छापों को बदले की कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे घर से बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। उधर, अबु दोजाना के ठिकाने पर भी अभी छानबीन जारी है। दोजाना की कंपनी उस मॉल का कंस्ट्रक्शन कर रही है, जिसे तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है।
Read also: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों को हवाई जहाज से बिहार भेजने वाले किसान पप्पन सिंह गहलोत ने की खुदकुशी
दरअसल ये मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में भर्ती घोटाले को लेकर है। जिसमे आरोप है की उस समय रेलवे में नौकरी देने के बदले लोगो से जमीनें और प्लॉट ली गयी है। बता दें की इसी मामले को लेकर पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भर्ती, हेमा यादव समेत इनके 17 करीबियों के यहां सीबीआई ने छापेमारी की थी और केस दर्ज किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,
