पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फोन करके बधाई दी

नई दिल्‍ली: (प्रदीप कुमार की रिपोर्ट)- पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के नए राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फोन करके बधाई दी है। खुद पीएम मोदी ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। मंगलवार देर रात दो ट्वीट करके पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्‍होंने नवनिर्वाचित उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस को भी बधाई दी। बाइडेन ने भी मोदी को धन्‍यवाद देते हुए दोनों देशों की रणनीति साझेदारी को मजबूत करने की इच्‍छा जताई।

 

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन को फोन पर बधाई दी। हमने भारतअमेरिका के बीच रणनीति साझेदारी को लेकर अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावाकोविड-19 महामारी, क्‍लाइमेट चेंज और इंडोपसिफिक क्षेत्र जैसी साझा प्राथमिकताओं और चिंताओं पर भी चर्चा की।

 

कमला हैरिस की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मोदी ने दूसरा ट्वीट किया, ‘मैंने नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के लिए भी हार्दिक बधाई दी। उनकी सफलता जीवंत भारतीयअमेरिकी समुदाय के सदस्यों के लिए बहुत गर्व और प्रेरणा का विषय है, जो भारतअमेरिका संबंधों के लिए एक जबरदस्त स्रोत है।

 

इससे पहले अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे साफ होने के बाद भी पीएम मोदी ने जो बाइडेन से बात की थी।पीएम मोदी ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति बनने पर जो बाइडेन को बधाई दी थी।पीएम ने कहा था कि मैं भारतअमेरिका संबंधों को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं।

 

3 नवंबर को हुए अमेरिका के राष्‍ट्रपति के चुनावों में डेमोक्रेट उम्‍मीदवार जो बाइडेन ने 306 वोट लेकर जबर्दस्‍त जीत दर्ज की है। उनके प्रतिद्वंद्वी और रिपब्लिकन डोनाल्‍ड ट्रंप को महज 232 वोट मिले। पिछले हफ़्ते अमेरिकी मुख्यधारा की मीडिया ने बाइडन को 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से अनिवार्य 270 से अधिक पर जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उप राष्ट्रपति को चुनाव का विजेता घोषित कर दिया था। इसके बावजूद ट्रंप ने चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने जीत हासिल की है।

 

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *