सोशल मीडिया में प्रथम स्थान पर पसंद किये जाने वाले ट्वीटर को लेकर लगातार विवाद बना रहता है। ट्विटर सोशल मीडिया का वह मंच है जिसपर तमाम सूचना औपचारिक रूप से दी जाती है। ऐसे में विवादों के बीच भी ट्विटर बना रहा है। इसी कड़ी में ट्विटर से संबंधित खबर ने ट्विटर के नए ओनर एलन मस्क के होश उड़ा दिए है। दरअसल टेस्ला की प्रतियोगी कंपनी जनरल मोटर्स ने एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर पर विज्ञापनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.ये सूचना अमेरिकी मीडिया के माध्यम से बताई गई है।
टेस्ला कंपनी के सीईओ अब माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के भी मालिक बन गए है। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर की कमान अपने हाथों में ले ली। Twitter की कमान उनके हाथ में आने के बाद जनरल मोटर्स ने बड़ा कदम उठाया है। जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर विज्ञापनों को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया है। अमेरिकी मीडिया ने ये जानकारी दी।
Read also:एक नवम्बर से समर्थन मूल्य में होगी धान खरीदी, जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण
आपको बता दें कि ट्विटर की कमान संभालते ही शुक्रवार को एलन मस्क ने कंपनी के CEO पराग अग्रवाल और विजया गाड्डे समेत कंपनी के चार शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया था। एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर खर्च करके ट्विटर को खरीदा है। डील के बाद से ही एलन मस्क ने ट्विटर में बदलाव शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वह ट्विटर को ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं जहां लोग बिना हिंसा और नफरते के एक-दूसरे से अपनी बातें कह सकें। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी को लीगल रूप से मान्यता दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
