मुंबई: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। इस केस में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा जहां अपनी जमानत की राह देख रहे हैं।
वहीं, अब उनके खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल कर इस केस को और पेचीदा बना दिया। आपको बता दें कि पुलिस ने इन आरोपों में राज कुंद्रा को जुलाई में गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने इस केस में अप्रैल महीने में 9 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। बता दें कि अब इसमें दो और अन्य लोगों के नाम जुड़ चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,इसमें पहला नाम यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव का है, जोकि सिंगापुर में रह रहा है। वहीं दूसरा नाम राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी का है, जोकि अभी लंदन में हैं।
अब तक इस केस से जुड़े कई बड़े खुलासे किए जा चुके हैं, इसी बीच मामले में क्राइम ब्रांच ने बुधवार को राज कुंद्रा के खिलाफ करीब 1,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इससे पहले क्राइम ब्रांच ने इस केस में अप्रैल महीने में 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।
मुंबई पुलिस ने जानकारी साझा की है कि चार्टशीट में 43 गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए गए हैं। इन 43 गवाहों में राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और शर्लिन चोपड़ा भी शामिल हैं।
Also Read अभिनेता सोनू सूद के घर आयकर का सर्वे, सीएम केजरीवाल ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
बता दें, राज कुंद्रा 19 जुलाई 2021 से जेल में हैं। उन्हें कथित रूप से पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। राज कुंद्रा की जमानत अर्जी पर सत्र न्यायालय में एक बार फिर से 16 सितंबर को सुनवाई होगी।
बता दें, 8 सितंबर को राज कुंद्रा के वकीलों द्वारा कोर्ट से अगली तारीख की मांग की गई थी, जिसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर दी गई।
वहीं, दूसरी तरफ राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस की सुर्खियों के बीच बुधवार को ही शिल्पा शेट्टी वेष्णो देवी दर्शनों के लिए पहुंच गई हैं।
राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद से ही शिल्पा कुछ दिन कैमरों की नजरों से दूर रहीं, लेकिन उसके बाद फिर से अपने काम पर लौट गईं। हाल ही में शिल्पा ने अपने बच्चों के साथ गणेशोत्सव भी मनाया।
हाल ही में खबर ये भी आई थी कि शिल्पा शेट्टी अब पति राज कुंद्रा का घर छोड़ अपना और अपने बच्चों के जीवन के लिए प्लानिंग कर रही हैं।
बॉलीवुड हंगामा में प्रकाशित एक खबर के अनुसार एक्ट्रेस के करीबी दोस्तों ने ये दावा किया है कि वह राज कुंद्रा से दूर जीवन की योजना बना रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
