बिहार सरकार ने स्कूलों को सात अगस्त से नौवीं और दसवीं कक्षा में पचास फीसदी अटेंडेंस के साथ स्कूलों को फिर से शुरू करने की अनुमति देकर कोविड -19 प्रतिबंधों में और ढील दी है। इसी तरह प्राइमरी और मिडिल स्कूल भी 16 अगस्त से खोले जाएंगे। कोचिंग संस्थान 50 प्रतिशत के साथ काम कर सकते हैं। वैकल्पिक दिवस पर छात्रों की उपस्थिति यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संकट प्रबंधन समूह की बैठक में लिया गया। नई छूट 7 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रभावी होगी।
Read Also
एक दिन वीकली समापन के साथ सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान प्रतिदिन शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। सिनेमा हॉल भी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ शाम 7 बजे तक ऑपरेट करने के लिए खोले गए हैं। शॉपिंग मॉल वैकल्पिक दिनों में शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को यात्रियों की पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। नाइट कर्फ्यू प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
