दिल्ली (प्रणय शर्मा): बीजेपी और कांग्रेस ने सीएम केजरीवाल के नए बयान को लेकर खूब हमला बोला है, आप पार्टी के राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में दिए बयान को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है की जिस दल में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी निकल रहे हैं वो खुद को भगवान साबित करने में जुटे हुए हैं।
दिल्ली की राजनीति में नए-नए बयान और उस पर हो रही राजनीतिक खूब देखने को मिल रही है दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष पर खूब हमला बोला। सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपने निशाने पर केंद्र सरकार और बीजेपी को रखा। वहीं अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी भी सामने आई।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि लगातार केजरीवाल सरकार की पार्टी और मंत्रिमंडल से भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी हो रही है। लेकिन उसके बावजूद सीएम केजरीवाल पूरे देश में खुद को और अपनी पार्टी को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि 2 राज्यों में चुनाव जीतने के बाद केजरीवाल खुद को भगवान समझ में लग गए हैं।
Read also: मौसम खराब के कारण दिल्ली से उड़ी स्पाइसजेट के फ्लाइट की अमृतसर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
आम आदमी पार्टी पर हमला करने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रहे कांग्रेस पार्टी ने भी आरोप लगाया कि कि सीएम केजरीवाल के दावों में और हकीकत में बहुत फर्क है , कांग्रेस ने कहा कि जो गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं उन पर जवाब देने की बजाय अरविंद केजरीवाल जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं, कांग्रेस के प्रवक्ता अनुज अत्रे ने कहा की आखिर सीएम केजरीवाल ने नई शराब पॉलिसी में घोटाला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की।
गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ा। केजरीवाल ने कहा की बीजेपी आप पार्टी को कुचलने का पूरा जोर लगा रही है, लेकिन आप पार्टी कट्टर ईमानदार है इसलिए बीजेपी सफल नहीं हो पाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
