प्रणय शर्मा की रिपोर्ट – दिल्ली में पानी के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में गंदा और जहरीला पानी सप्लाई कर रही है जिससे लोगों के पेट और फेफड़ों संबंधी बीमारियां हो रही हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में लगे सीवर शोधन संयंत्रों में से आधे से अधिक तय मानकों के अनुरुप कार्य नहीं कर रहे जिसके कारण जहरीला और गंदा पानी दिल्ली के लोग पीने को मजबूर हैं। बीजेपी ने डीपीसीसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार पर यह आरोप लगाए हैं। News today live,
Read Also पीएम मोदी के दोस्तवाद से बर्बाद हुई देश की अर्थव्यवस्था- मनीष सिसोदिया
बीजेपी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की समस्याओं पर केजरीवाल सरकार गंभीर नहीं है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी ने ये रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक 26 एसटीपी संयंत्र में से सोलह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं।
बीजेपी जल्द ही इस मुद्दे को लेकर भी केजरीवाल आवास पर प्रदर्शन कर सकती है। बीजेपी ने कहा है कि जब तक केजरीवाल सरकार पानी की गुणवत्ता को नहीं सुधारती उनका विरोध जारी रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
