नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बीजेपी ने इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पूरे मामले में कई आरोप लगाए हैं। ईडी द्वारा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है।दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
गौरव भाटिया ने आप पार्टी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी ”राजनीति से प्रेरित ” है और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करती और वह इसके खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश में चुनाव होते रहते हैं और सबूत होने के बावजूद जांच एजेंसियों को चुनाव के चलते कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री आप पार्टी प्रमुख के इशारों पर काम कर रहे थे। यह स्पष्ट हो चुका है कि केजरीवाल में नैतिकता नहीं बची है।
Also Read पीएम मोदी ने दी सौगात, 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में भेजे गए 21 हजार करोड़ रुपए
इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि हाल में पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ”शत प्रतिशत” भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। बीजेपी प्रवक्ता ने पंजाब का उदाहरण देते हुए आप पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता भाटिया ने कहा कि सतेंद्र जैन पर धनशोधन के गंभीर आरोप हैं और अब तक किसी भी अदालत से उन्हें राहत नहीं मिली है केंद्रीय एजेंसी अपना काम प्रोफेशनल तरीके से कर रही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
