PM मोदी के जन्मदिन के अवसर पर BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, श्याम जाजू भी रहे मौजूद

दिल्ली। (रिपोर्ट- ओपी शुक्ला) दिल्ली के द्वारका इलाके में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

आपको बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भले ही 17 सितंबर को है, लेकिन जन्मदिन की खुशियां बीजेपी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से ही मना रहे हैं। जिसके चलते बीजेपी नेता व कार्यकर्ता जहां एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जा रहे हैं, तो वहीं जगह-जगह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। जहां बीजेपी के नेता और के कार्यकर्ता आम जनता के साथ ब्लड डोनेट कर रहे हैं।

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 इलाके की मटियाला विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। जहां बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। ऐसे में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू उपस्थित रहे। इसके साथ ही यहां बीजेपी पार्टी के पश्चिमी जिला अध्यक्ष विजय सोलंकी, मटियाला विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश गहलोत समेत कई निगम पार्षद व बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जहां पूरे प्रोग्राम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने भी अपना ब्लड डोनेट किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बड़े धूमधाम और एक आदर्श के रूप में मनाया।

पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाते हुए बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया। वहीं प्रोग्राम के दौरान बीजेपी नेता श्याम जाजू ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी का आदर्श बताया और उनके जन्मदिन को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाए जाने की बात कही।

इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी श्याम जाजूू ने आज 70 देशों के 70 लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बनाए वीडियो संदेश की डॉक्युमेंट्री का उद्घाटन भी किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा होर्डिंग व नारों से नहीं लोगों की सेवा करके मनाया जा रहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 70वां जन्मदिवस। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व भर में भारत का सम्मान बढ़ा और छवि मजबूत हुई है।

इसके अलावा सेवा सप्ताह के तीसरे दिन रोहिणी विधानसभा मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आवह्नान पर कोरोना काल मे जिन संस्थाओं और लोगो ने कोविड वॉरियर्रस की भूमिका निभाई उन्हें सम्मानित किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मास्क, सैनिटाइजर, काढ़ा, राशन किट, साड़ी, सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम सहित विभिन्न सेवा कार्यक्रमों को आयोजित किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter