अलीगढ़ में बीजेपी विधायक की थाने के भीतर जमकर हुई पिटाई, अखिलेश यादव ने कसा तंज !

अलीगढ़ में थाने के भीतर बीजेपी विधायक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ने एसओ गोंडा समेत 3 दारोगाओं पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। इस मामले पर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा है।

आपको बता दें, राजकुमार सहयोगी अलीगढ़ के इगलास से बीजेपी विधायक हैं। बीजेपी विधायक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि गोंडा थाने के एसओ समेत 3 दारोगाओं ने उनकी थाने की भीतर जमकर पिटाई की है। पुलिसवालों की तरफ से बदसलूकी इस हद तक हुई कि कपड़े तक फाड़ दिए। एक मामले में वह कुछ समर्थकों के साथ थाने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी ABVP के कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट के एक मामले में कुछ समर्थकों संग थाने पहुंचे थे। लेकिन पुलिसवालों की बातचीत मारपीट में बदल गई। इसके बाद बीजेपी विधायक ने मीडिया से संपर्क साधा और अपनी आपबीती बताते हुए एसओ गोंडा समेत 3 दारोगाओं पर मारपीट का आरोप लगाया है।

बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ थाने में हुई इस बदसलूकी की खबर सुन उनके नाराज समर्थकों ने कुछ ही देर बाद थाने का घेराव कर लिया। मामले की गंभीरता को समझते हुए थाने में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। आसपास की दुकानें भी इस मंजर को देख बंद हो गईं। बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर सियासत भी शुरू हो गई है। सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पवन पांडे ने ट्वीट कर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जब भाजपा के विधायक थाने में पीटे जा रहे हैं तो उत्तर प्रदेश में आम जनता का क्या हाल होगा?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter