रोहतक(देवेंद्र शर्मा): किसी भी सत्ताधारी पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी के नेता अपनी पार्टी द्वारा किए गए कामों और अपने नेताओं के गुणगान अक्सर करते देखे जाते हैं लेकिन रोहतक में स्थिति उस समय विपरीत देखने को मिली जब मुख्यमंत्री की रैली में रोहतक के बीजेपी सांसद ने अपनी ही पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में हो रहे घोटालों की पोल खोल दी।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच पर स्थिति उस समय असहज हो गई जब सरकारी योजना में घोटाले के आरोप लगाने शुरू कर दिए। रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने रोहतक में लागू की गई अमृत योजना के साडे 300 करोड रुपए के गोलमाल पर सवालिया चिह्न लगा दिए और तो और मुख्यमंत्री से मांग की कि वह कौन लोग हैं जो इस रुपए पर हाथ साफ कर गए और योजना अभी तक अधर में लटकी पड़ी है।
सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने लगभग साढ़े 3 साल से अधर में लटकी अमृत योजना में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए के गोलमाल की बात कही। उन्होंने कहा यह योजना लोगों को पीने के पानी की सप्लाई के पाइप दबाने के लिए और सीवरेज पाइप दबाने के लिए लागू की गई थी लेकिन इतने दिनों बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया जबकि कार्य केवल एक साल में ही पूरा हो जाना था । लेकिन यह पैसा कहां गया किसी को नहीं पता उन्होंने सवाल किया कि बताएं वह कौन लोग हैं जिन्होंने इस योजना को पूरे नहीं होने दिया और पैसा सारा खर्च कर दिया। सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि अगर मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार द्वारा दिया गया पूरा पैसा प्रदेश में लग जाए तो प्रदेश स्वर्ग बन सकता है।
हरियाणा को मिली नई सौगात, अटल कैंसर केयर केंद्र का जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन
उधर, बीजेपी के लिए यह बयान गले की फांस बनता जा रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी को बैठे-बैठे मुद्दा मिल गया है। भारतीय जनता पार्टी को सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए अमृत योजना में घोटाले की जांच की मांग की है। सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह हर योजना के लिए खर्च होने वाले पैसे को प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के सामंजस्य में खर्च होना चाहिए।
उधर, बढ़ते विवाद पर कोई भी भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता बोलने को तैयार नहीं है। रोहतक के प्रथम नागरिक मेयर मनमोहन गोयल ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि पूरा पैसा योजना में नहीं लगा है और जो डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा है उसकी जांच होनी चाहिए। जो बात हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ कांग्रेस और अन्य दलों को बोलनी चाहिए, वह बात बीजेपी के रोहतक से सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री के मंच से कह दी, जिसके बाद कांग्रेस को यह मुद्दा बैठे-बिठाए मिल गया है।
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक कि प्रदेश में यह सबसे भ्रष्ट सरकार है और हर योजनाओं में पैसे की लूट मची है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें सबूत की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने खुद मुख्यमंत्री के मंच से सबूत दे दिए हैं। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने अमृत योजना में हुए घोटाले की सीबीआई या अन्य उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
