नई दिल्ली: महंगाई को मुद्दा बनाते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के खिलाफ तीखे बोल बोले। उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी के लोगों को अब महंगाई डायन नहीं भौजाई और महबूबा नजर आती है, इस मुद्दे पर कोई सवाल-जवाब नहीं करना चाहते हैं’. उन्होंने कहा, बीजेपी के लोग महंगाई को उचित करार देते हैं और हर चीज को राष्ट्रहित और हिन्दुत्व के मुद्दे से जोड़ दिया जाता है।
देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी और मोदी सरकार को घेरा और व्यंगात्मक रूप से सरकार पर निशाना साधा।
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बीजेपी के लोगों को अब महंगाई डायन नहीं, भौजाई और महबूबा नजर आती है, इस मुद्दे पर कोई सवाल-जवाब नहीं करना चाहते हैं’।
उन्होंने यह भी कहा, ‘बीजेपी के लोग महंगाई को उचित करार देते हैं और हर चीज को राष्ट्रहित और हिन्दुत्व के मुद्दे से जोड़ दिया जाता है।’
कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने कहा, बिहार में आज भी महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं उन्होंने राज्य में गरीबी और कुपोषण के मुद्दे को लेकर कहा कि 97 फीसदी दलित, नाला साफ करते हैं, रिक्शा चलाते हैं, कचड़ा उठाते हैं। जातिगत जनगणना के बाद ही इनके लिए विशेष योजनाएं बनाकर गरीबी को दूर की जा सकती है।
तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा कि अगर पेड़-पौधे और जानवर की गिनती हो सकती है तो फिर जातियों की गिनती करने में क्या दिक्कत है। अगर भारत सरकार देशभर में जातिगत जनगणना नहीं कराई जाति है तो बिहार सरकार अपने खर्च पर ऐसा कराएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि इसके लिए विधानसभा में प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है और नीतीश कुमार भी इसके लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, बीजेपी को हराने के लिए मजबूत क्षेत्रीय पार्टियों को ड्राइविंग फोर्स बनने की जरूरत है। तेजस्वी ने कहा कि अगर दक्षिण भारत में बीजेपी नहीं है तो इसका सबसे बड़ा कारण क्षेत्रीय दल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
