बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की अचानक बिगड़ी तबीयत, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती !

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके चलते उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, संजय दत्त को तबीयत खराब के बाद शनिवार की शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इकसठ साल के हो चुके संजय दत्त को सांस में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टर संजय दत्त की अन्य जांच कर रहे हैं, अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

आपको ये भी बता दें कि, कोरोना के चलते लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपने परिवार से दूर रह रहे हैं। उनके दोनों बच्चे पत्नी मान्यता के पास ही थे। उनकी फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त की ‘ सड़क 2 ‘ इसी महीने रिलीज होने वाली है। जिसमें उनके साथ पूजा भट्ट , आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नजर आने वाले हैं। 29 जुलाई को संजय दत्त ने 10 दिन पहले ही अपना 61वां जन्मदिन मनाया है।

लीलावती अस्पताल में भर्ती संजय दत्त ने तबीयत खराब होने को लेकर चलती खबरों के बीच ट्वीट भी किया है और कहा है कि ‘मेरी हालत ठीक है और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हूं। मेरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों की मदद से उम्मीद है कि 1-2 दिन में घर पहुंच जाऊंगा ।’

गौरतलब है, एक समय था जब संजय दत्त ड्रग लेने के आदि हो गए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि “जब मेरी मां (नरगिस) का कैंसर का ट्रीटमेंट चल रहा था, तब मैंने ड्रग लेना शुरू किया था और उसी दौरान फिल्म ‘रॉकी’ की शूटिंग भी चल रही थी और मैं ड्रग का आदी हो चुका था। ”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter