ब्राजील में 24 घंटों के दौरान कोरोना से 572 मरीजों की मौत हुई है और इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु से होने वाली मौतों की संख्या 101049 हो गई है।
वहीं, यहां पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 23010 नए मामले दर्ज किए गए हैं और अब इससे प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा 3035422 हो गया है।
ब्राजील में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या शनिवार को एक लाख के पार पहुंची थी। यह इस प्राण घातक विषाणु से होने वाली मौतों तथा इससे प्रभावित होने के मामले में अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है।
ब्राजील में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित साओ पाउलो हुआ है। यहां पर इसके कारण अब तक 25114 लोगों की जान गई है तथा 627126 लोग प्रभावित हुए हैं।
Also Read कोरोना काल में टेलीमेडिसिन के जरिये 1 लाख 58 हजार पेशेंट को डॉक्टरों ने देखा
इसके बाद रियो डी जनेरिया में 14080 लोगों की मौत हुई है तथा 178850 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, सीआरा में कोविड-19 के 7954 लोगों ने जान गंवाई है तथा 188542 लोग इसकी चपेट में आए हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना ब्राजील में इस समय पीक पर है, लेकिन सरकार ने सभी दुकानों और रेस्तरां को खोलने की इजाजत दे दी है।
उधर, राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने इस वायरस के प्रभाव को लगातार कम करके आंका है और खुद इससे प्रभावित होने के बावजूद उन उपायों का विरोध किया है जो अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
Also Read Corona Updates- मिस्र में 167 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 95314 हुई
ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने और इसके कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद विश्व में दूसरे नंबर पर है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु के कारण महज 50 दिनों में मृतकों का आंकड़ा दोगुना हुआ है। वहीं यहां पर 30 लाख से अधिक लोग अब तक इस प्राण घातक विषाणु से प्रभावित हुए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
