बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से आ रही है जहां पर एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों ने वसूली के लिए एक प्राइवेट बस को यात्रियों के साथ ही अगवा कर लिया। बस हाइजैक की खबर मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बस हरियाणा के गुरूग्राम से मध्य प्रदेश जा रही थी। रिकवरी एजेंटों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस से उतार दिया और बस लेकर अज्ञात जगह चले गए। बस में कुल 34 यात्री सवार हैं।
बस से उतारे गए ड्राइवर और कंडक्टर के मुताबिक फाइनेंस कंपनी के लोग महिंद्रा की जायलो कार से आए थे और अपने साथ बस ले गए। बस हाइजैक करने वालों ने ड्राइवर और कंडक्टर को हाइवे के एक ढाबे पर खाना भी खिलाया था और 300 रूपये भी दिये थे।
वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा में एक फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंटों द्वारा यात्रियों के साथ एक निजी बस को “हाइजैक” किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मालपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई जब बस हरियाणा के गुरूग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना के लिए जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि बस से उतरने वाले तीन लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि बस में फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि सवार थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि “शुरूआती जानकारी से पता चलता है कि बस को एक फाइनेंस कंपनी के लोगों ने हाइजैक किया है, जिसने इस बस को फाइनेंस किया था। अब बस की जल्द तलाश के लिए पुलिस ने टीमों का गठन किया है।“
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
