हरियाणा, (राहुल सहजवानी): कांवड़ यात्रा के दौरान SK (सहारनपुर कुरुक्षेत्र) रोड पर गांव धौलरा में एक कार चालक ने तेजगति से चलते हुए 5 कांवड़ियों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से 3 कांवड़िये बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि 2 को आंशिक रूप से चोटे आई। कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं गुस्साए कांवड़ियों ने कार को सड़क किनारे पलट दिया और आग लगा दी। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कार में लगी आग को बुझाया। कावड़ियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए।
दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ जब हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे तीन कावडियों से यमुनानगर के कस्बा रादौर में एक कार अनियन्त्रित होने के कारण टकरा गई, जिससे तीनों कावडियों को मामूली चोटे आई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में तीनों को यमुनानगर सिविल अस्पताल में ले आई। लेकिन वही दूसरी तरफ रास्ते में आ रहे कावडियों को जब हादसे के बारे मे पता चला तो उन्होंने कार को घेर लिया हालांकि मौका पाते ही कार चालक तो मौके से जान बचाकर भाग निकला। लेकिन कावडियों ने इस कार पर डंडो से हमला कर दिया पुलिस के समझाने के बावजूद कावडियों ने पुलिस की एक नही मानी और कार को पूरी तरहा से क्षतिग्रस्त करने के बाद उसे प्लट दिया मामला यही नही रूका पुलिस कावडियों को रोकने में लगी रही और कावडियों ने कार को आग के हवाले कर सडक को दोनों तरफ जाम लगा दिया।
रादौर के नाका सांगीपुर पर कावड लेकर आ रहे कावडी डट गए। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात तो रहा लेकिन कावड लेकर आ रहे इन कावडियों को समझाने में प्रशासन को भी काफी पसीना बहाना पडा पुलिस के सामने ही कार धू धू कर जल गई बता दे कि इन कावडियों को ऐसा लगा था कि कार की टक्कर से एक कावडी की मौत हो गई है। जिसके बाद यह लोग उग्र हो गए थे लेकिन बाद में पुलिस ने तीनों कावडियों को मामूली चोटे आने की बात कही और कुछ कावडियों को मौके दिखाने के बाद ही कावडी शांत हुए।
कावडियों के शांत होने के बाद ही पुलिस कार तक फायर बिग्रड की गाडी को भी लाने में कामयाब हुई। कार में लगी आग को तो फायर कर्मचारियों ने बुझा दिया लेकिन तब तक कार पूरी तरहा से जल कर राखा हो चुकी थी फिल्हाल पुलिस ने जैसे तैसे कावडियों को समझाने के बाद जाम को खुलवा दिया और कावडियों को आगे भेज दिया बता दे कि कार के हादसे के बाद घंटो कावडियों ने रादौर के सांगीपुर नाके पर जाम लगाए रखा था फिल्हाल मामला शांत तो हो गया लेकिन अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है ताकि फिर से कोई घटना न घटे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
