गुरुग्राम- कोरोना काल में डॉक्टरों समेत पूरा मेडिकल स्टाफ मरीजों के लिए भगवान से कम नहीं है। कोरोना संक्रमण जिस तरह फैलता है उसे देखते हुए डॉक्टरों द्वारा संक्रमितों का इलाज करना कितना घातक होता है उसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। इस दौरान डॉक्टर्स काफी तनाव और मेंटल प्रेशर से गुजर रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों के खुदकुशी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ताजा मामला आया देश के जानेमाने हॉस्पिटल मेदांता के डॉक्टर की खुदकुशी का।
गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित हिवो सोसायटी की 8वीं मंजिल से मेदांता के डॉक्टर ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक 39 वर्षीय डॉक्टर सुजीत नेपाल का मूल निवासी है। बीते तीन साल से मेदांता हॉस्पिटल में वो लीवर सर्जन के पद पर कार्यरत था। उनकी पत्नी डॉक्टर लक्ष्मी वेस्ट बंगाल में हैं, डॉक्टर की एक छह वर्षीय बेटी है, जो नानी के पास रहती है।
Also Read: Corona से जुड़ी देश-दुनिया की अपडेट के लिए देखिए टोटल टीवी का WhatsApp Bulletin
डॉक्टर सुरजीत ने आज मंगलवार सुबह तड़के 8वीं मंजिल से कूद कर की खुदकुशी कर ली। वह शहर के नामी अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। डॉक्टर सुरजीत गुरुग्राम के सेक्टर-47 के फ्लैट नंबर 801 में रहते थे। शुरुआती जांच में पत्नी से अनबन की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि डॉक्टर सुरजीत की खुदकुशी के वक्त घर पर डॉक्टर सुरजीत की पत्नी मौजूद नहीं थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
ये डॉक्टर सुसाइड का पहला मामला नहीं था। इससे पहले भी कोरोना काल में ही राजधानी दिल्ली के एम्स में एक सीनियर डॉक्टर ने भी 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी जिसका कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा था। अब इन मामलों में बढ़ोतरी के चलते सरकार को डॉक्टर्स की समस्याओं को समझना होगा और उन्हें मानसिक तनाव से निकालने के लिए कोई ना कोई समाधान खोजना होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
