नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने मोदी शासन में किए गए विकास कार्यों की भरपूर उपलब्धियां गिनवाई। इस दौरान जेपी नड्डा ने नमो एप का नया संस्करण भी लॉन्च किया। जेपी नड्डा ने कहा कि इसमें 8 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा होगा। यूथ इंडिया को इस माइक्रोसाइट के माध्यम से कौन से काम सरकार ने 8 साल की अवधि में किए हैं और उसकी सही जानकारी एवं उसको जानने के साथ-साथ एक गेम की तरह खेलने का प्रयोजन इस वेबसाइट में किया गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मोदी सरकार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना की वैश्विक स्तर पर सराहना हुई है। क्योंकि कोरोना संकट में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आर्थिक मामलों को भी किसी देश ने हल किया तो वो भारत है।
Also Read कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम मोदी का बड़ा एलान !
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 2 साल से करीब 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो मुफ्त राशन दिया जा रहा है। नड्डा ने कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी ने प्रतिवर्ष 2, 2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप में अब तक 10 किस्तें दे दी हैं और 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च किये जा चुके हैं। कल प्रधानमंत्री मोदी शिमला के रिज मैदान से 11वीं क़िस्त जारी करेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली सरकार के 70 वर्षों में शिक्षा विभाग ने 6.37 लाख प्राथमिक विद्यालय बनाए गए थे वही मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक विद्यालय बने हैं।पीएम को कार्यकाल में देश यूनिवर्सल एजुकेशन की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मोदी सरकार का लक्ष्य है। भ्रष्टाचार, परिवारवाद पर हमने चोट की। हमारी योजनाएं गरीबों और अंतिम पायदान के व्यक्ति के लिए। पहले योजनाएं केवल कागज पर बनती थीं। अब ऐसा नहीं होता। कोरोना में सरकार ने पूरी ताकत से काम किया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने के तरीकों में बदलाव आया है। पीएम ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है। नड्डा ने कहा कि 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तक की है। आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव सरकार देखते हैं। आज स्पष्ट है कि मोदी है तो मुमकिन है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
