नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर किसानों की पूर्ण कर्ज माफी पर अहम प्रस्ताव दिया है।
सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में पीएम मोदी से किसानों और खेत मजदूरों को पूरी तरह से कर्ज के बोझ से उबारने के लिए एक कर्ज माफी योजना लाने का आग्रह किया है।
Also Read 12 सांसदों के निलंबन पर नारेबाजी और हंगामा !
सीएम चन्नी ने प्रधानमंत्री को प्रस्ताव दिया है कि उनकी सरकार भारत सरकार के साथ राज्य के हिस्से का कर्ज शेयर करने के लिए तैयार है।
सीएम चन्नी का कहना है कि जिस महान राष्ट्र की उन्होंने दशकों तक सेवा की, उसका अब पूरा कृषि ऋण माफ करने का नैतिक दायित्व है।सीएम चन्नी ने कहा कि हमारे किसानों और खेतिहर मजदूरों के कर्ज को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए केंद्र-राज्य साझा योजना की जरूरत है।
Also Read पीयूष गोयल ने सांसदों के निलंबन को ठहराया सही, कहा..
पंजाब के मुख्यमंत्री सीएम चन्नी का यह प्रस्ताव काफी अहम माना जा रहा हैं। दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। इससे पहले किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री चन्नी से मुलाकात कर मांग पत्र सौपे थे।
किसान संगठनों की 17 मांगों को सीएम चन्नी ने तत्काल मंजूरी दे दी थी जबकि पूर्ण कर्ज माफी की मांग को लेकर एक कमेटी बनाकर बातचीत जारी रखी गई थी।
अब मुख्यमंत्री चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर किसानों और खेतिहर मजदूरों की पूर्ण कर्ज माफी को लेकर केंद्र-राज्य साझा योजना लाने का प्रस्ताव दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
