अनिल कुमार, (टोटल न्यूज चंडीगढ़): हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी , फरीदाबाद स्मार्ट सिटी व करनाल स्मार्ट सिटी में अपराधों पर अंकुश लगाने, यातायात प्रबंधन प्रणाली के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जन सुविधाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुख्ता निगरानी रखने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव यह निर्देश चंडीगढ़ में सभी शहरोें में पुख्ता निगरानी प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की योजना के संबंध में आयोजित बैठक में दिये।
मुख्य सचिव ने चंडीगढ़ में सभी शहरोें में पुख्ता निगरानी प्रक्रिया को स्थापित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की योजना के संबंध में बैठक ली जिस में उन्होंने गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा करनाल इन तीनों शहरों में राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीड़ प्रबंधन और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करने तथा इन कैमरों को एकीकृत निगरानी प्रणाली से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम को मार्किट क्षेत्र में स्थापित करने व पैनिक बटन की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के सभी शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने व इंटीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर की स्थापना के लिए स्मार्ट शहरों में लागू की जा रही विभिन्न स्मार्ट पहलों का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार किया जाये। इसके अलावा, चंडीगढ़ मॉडल का भी अध्ययन किया जाए। इस प्रस्ताव के प्रारूप को आमजन से प्रतिक्रिया लेने के लिए पब्लिक डोमेन में भी डाला जाये।
Read Also – अमित शाह ने आज नई दिल्ली में फ़िट इंडिया फ्रीडम राइडर बाइकर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
बैठक के दौरान, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि जीएमडीए के क्षेत्र में पहले चरण में एक समग्र और एकीकृत वीडियो निगरानी प्रणाली लागू की गई है, जिसके तहत 222 स्थानों पर लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से मुख्य सड़कों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा और निगरानी रखी जा रही है।
बैठक के दौरान पुलिस विभाग, गुरूग्राम, फरीदाबाद व करनाल तथा चण्डीगढ में लागू किए जा रहे स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम से संबंधित र्प्रस्तुतिकरण दिया गया, जिसमें इन शहरों में इंटीग्रेटिड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न बेस्ट प्रैक्टिक्स की जानकारी दी गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
