गुजरात के मोरबी से दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। गुजरात के मोरबी में बीती रात मोरबी में केबल ब्रिज गिरने से अब तक कुल 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। हादसे के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है। इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुःख जताया है। मोरबी हादसे के चलते अरविंद केजरीवाल ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए है। दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल आज हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव के लिए रोड शो करने वाले थे। जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है। सीएम अरविंद केजरीवाल रोड शो के साथ आदमपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले थे ये सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है। बता दें हरियाणा उपचुनाव आगामी तीन तारीख को होने वाले है।
इसके मद्देनज़र आदमपुर उपचुनाव के लिए बालसमन्द में आयोजित रोड शो के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है| बालसमन्द में आयोजित विशाल रोड शो का नेतृत्व अब पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर, सांसद व हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा व पूर्व सांसद डॉ अशोक तंवर करेंगे।ये विशालकाय रोड शो बालसमन्द समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों में होकर गुजरेगा। बीजेपी के भ्रष्टाचार की वजह से गुजरात में पुल गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई।
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर हादसे पर गहन दुःख जताया। सीएम ने कहा गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है। मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है। भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ। हालांकि घटना को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे है बताया जा रहा है कि बीते दिनों दो करोड़ की लागत से पुल का नवीनीकरण किया गया था। उसके बाद इस तरह की घटना का सामने आना भ्रष्टाचार की और संकेत करता है। जिसने आज मासूम जनता की जान ली है।
Read also:राजधानी में दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया आयोजन
तो वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर है इस बीच उन्होंने हादसे पर दुःख जताया है पीएम ने कहा गुजरात हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। NDRF और सेना तैनात है। अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है। हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे। जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है। राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है। हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। राहत-बचाव कार्य में NDRF, सेना और वायुसेना लगी हुई है। लोगों की दिक्कतें कम से कम हो इसे प्राथमिकता दी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
