राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सियासत गरमाती जा रही है। जहा एक तरफ महंगाई के मुद्दे को लेकर विपक्ष केंद्र पर निशाना साध रहा है वहीं अब अन्य मुद्दे को लेकर विपक्ष में गहन चिंता की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र और राज्य सरकार से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है की कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए , उन्होंने पंजाब सरकार का उदाहरण देते हुए कहा वहां हाल ही में 8 हजार से ज्यादा टीचर्स को पक्का किया गया है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब एक खास मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है । सीएम केजरीवाल ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है की दिल्ली के बाद पंजाब सरकार ने भी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की पहल शुरू कर दी है। केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की पंजाब सरकार ने 8736 टीचर्स को पक्का किया है । उन्होंने बताया की पंजाब में सरकार बनने से पहले ये अहम वादा आप पार्टी ने किया था जिसे अब पूरा किया गया है।
Read also:PM मोदी केंद्रीय राज्य विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
सीएम केजरीवाल ने अब केंद्र और अलग अलग राज्य की सरकारों से अपील की है वो अपने राज्यों में कच्चे कर्मचारियों को भी पक्का करें । केजरीवाल ने बताया की आप सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के हक में है । केजरीवाल ने कहा की आज देश में सरकारी नौकरियों को खत्म किया जा रहा है ये ट्रेंड केंद्र और राज्य दोनो सरकारें कर रही हैं जो बेहद खतरनाक हैं। सरकारी विभाग में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना हमेशा से एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है , केजरीवाल सरकार ने इस मुद्दे पर काम करना शुरू कर दिया है। निश्चित तौर पर ये मुद्दा बाकी राज्य और केंद्र सरकार के लिए एक चुनौती बनकर उभर सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
