सीएम केजरीवाल ने अपनी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, लोगों की समस्याएं सुन अफसरों को दिए ये निर्देश

कोरोना काल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा नई दिल्ली में रहने वाले लोग कई दिक्कतों से परेशान हैं। अरविंद केजरीवाल ने अपनी विधानसभा की जनता की समस्याओं को देखते हुए आज शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा का दौरा किया और लोगों की समस्याएं दूर करने का आश्वासन और निर्देश दिए हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपनी नई दिल्ली विधानसभा का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने कंपोस्ट प्लांट की बदबू का मुद्दा का उठाया। लोगों की इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री खुद कंपोस्ट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे और लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए एनडीएमसी अधिकारियों को 10 दिन का वक्त दिया और कहा है कि अगर 20 अगस्त तक समस्या दूर नहीं की गई तो प्लांट बंद कर दिया जाएगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा एनडीएमसी ने करीब एक साल पहले गोल मार्केट के पास कंपोस्ट प्लांट लगाया था। इस प्लांट में रसोई के गीले कूड़े को लाया जाता है और उससे कंपोस्ट खाद बनाई जाती है, जो बाद में पौधों में देने के काम आती है। लेकिन प्लांट से निकलने वाली बदबू से यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं। इस प्लांट की वजह से इलाके में मच्छर और मक्खियों का आतंक भी बढ़ गया है। यहां आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने औषधीय पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया।

करोना काल में सीएम केजरीवाल की विधानसभा में लोग पीने के साफ पानी और बिजली सप्लाई की किल्लत जैसी कई समस्याओं से भी परेशान हैं। सीएम के दौरे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को जल्द ही इन परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter