अनिल कुमार, (टोटल न्यूज चंडीगढ़): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री अनिल विज की उपस्थिति में पुलिस मुख्यालय, पंचकुला में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा अपराध पर अंकुश लगाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित हरियाणा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में पुलिस नेतृत्व को संगठित अपराध के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने सहित अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में लोगों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। प्रदेश में एक सुदृढ़ कानून व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करना इस प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण और अनुकूल कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रदेश के विकास को गति देती है, क्योंकि यह जनता को अपनी पूंजी और ऊर्जा राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस अधिकारियों से बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा ताकि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति और मजबूत हो सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश की जनता को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, सरकार का यही मूल उद्देश्य है।
Read Also – OTT पर रिलीज़ फिल्म ‘कठपुतली’ 80 लाख व्यूज के साथ हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की है। इसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इसमें फोन कॉल के माध्यम से फिरौती मांगने की घटनाओं, अवैध हथियारों पर रोक, नशे की डिमांड और सप्लाई पर पूरी तरह से रोक लगाने आदि के विषयों पर चर्चा की गई। इन सभी विषयों पर समयबद्ध तरीके से काबू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी विचार किया गया है। जहां-जहां पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरुरत है या इसमें कमी है, उसे दूर किया जाएगा। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की भर्ती से जुड़े विषय पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर पुलिस विभाग की इस तरह की समीक्षा बैठक की जाती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
