शराब घोटाले की SET जांच रिपोर्ट को लेकर गृह मंत्री और डिप्टी सीएम में ठनी, सीएम खट्टर ने दिया ये बड़ा बयान !

हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सोनीपत में सामने आए शराब घोटाले की जांच के लिए बनी एसईटी की टीम द्वारा बीते गुरुवार को गृह विभाग को मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। जिसके बाद गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच फिर से ठन गई है। इस मामले पर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शराब घोटाले पर गृह विभाग को सौंपी गई एसईटी टीम की जांच रिपोर्ट को लेकर कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। जांच में जिसका भी नाम सामने आएगा उस पर कार्रवाई होगी।

इसके साथ ही सीएम खट्टर ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला द्वारा एसईटी की जांच रिपोर्ट का खंडन करने और गृह विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने पर बयान देते हुए कहा है कि किसी के मानने या ना मानने से व्यवस्थाएं नहीं चलतीं। गृह विभाग को एसईटी की टीम ने जो जांच रिपोर्ट सौंपी है आगे की जांच और कार्रवाई उसी रिपोर्ट के आधार पर होगी।

आपको बता दें, हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान सोनीपत में सामने आए शराब घोटाले में कार्रवाई जारी है। इस मामले में एसईटी की टीम द्वारा बीते गुरुवार को गृह विभाग को मामले की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है। इसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को शराब घोटाला मामले की जांच के लिए बनाई एसईटी की रिपोर्ट के बारे में बताते हुए कहा था कि एसईटी ने इस शराब घोटाले के मुख्य आरोपी को शय देने के आरोप में सोनीपत की तत्कालीन एसपी प्रतीक्षा गोदारा के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है और इसके साथ ही आईएएस शेखर विद्यार्थी के खिलाफ भी एसईटी ने अपनी रिपोर्ट में कार्रवाई की सिफारिश की है।

इस मामले को लेकर गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच फिर से ठन गई है। बीते दिन उपमुख्यमंत्री ने अपने आबकारी एवं कराधान विभाग का बचाव किया है। यही नहीं उल्टा उन्होंने गृह विभाग की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिए हैं। यहां तक कि उन्होंने आईएएस शेखर विद्यार्थी का भी बचाव किया। इसके साथ उन्होंने अपने विभागों द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी भी दी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसईटी की जांच पर ही सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईएएस शेखर विद्यार्थी का बचाव करते हुए गृह विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ही ठेके बंद करने का आदेश दिया था और मेरे पास कंपलाइनस रिपोर्ट भी आ गई थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter