CM मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गुरुग्राम में NH-48 पर यू-टर्न फ्लाईओवर का उद्घाटन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्चुअल माध्यम से गुरूग्राम में एक यूटर्न फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है लगभग 52 करोड़ रुपए की लागत से बने इस फ्लाईओवर से गुरुग्राम के लोगों के साथ ही बाहर से यहां आने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं गुरुग्राम निवासियों का कहना है कि इस फ्लाइओवर की काफी समय से मांग थी जो अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरी कर दी है और अब फ्लाइओवर बनने से जाम की व समय की काफी बचत होगी और प्रदूषण भी कम होगा। इससे जहाँ एक ओर गुरुग्राम में डीएलएफ साइबर सिटी या एंबिएंस मॉल की तरफ से दिल्ली या उद्योग विहार जाने वाले वाहन चालक ट्रैफिक जाम तथा दुर्घटना से बच पाएंगे, वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक जाम से होने वाले वायु प्रदूषण से गुरुग्राम वासियों को राहत मिलेगी और वाहन चालकों के समय की बचत भी होगी।

 

एंबिएंस मॉल के पास भी नेशनल हाइवे नंबर 48 पर चार लेन का यूटर्न अंडरपास बनाया जा रहा है, जो अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। वह अंडर पास बनने के बाद गुरुग्राम वासियों को एंबिएंस मॉल या डीएलएफ साइबर सिटी की तरफ जाने के लिए दिल्ली के रजोकरी फ्लाईओवर के नीचे से घूम कर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे इस अंडरपास से ही अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच पाएंगे। दिल्लीजयपुर हाईवे पर डीएलएफ साइबर सिटी के निकट बनाए गए यूटर्न फ्लाईओवर तथा एंबिएंस मॉल के नजदीक बनाए जा रहे यूटर्न अंडरपास, दोनों की कुल अनुमानित लागत 122 करोड़ 16 लाख रुपए है जिसमें से लगभग 52 करोड रुपए की लागत के यूटर्न एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण पूरा किया गया है। वहीं गुरुग्रामवासियों ने कहा कि यह यूटर्न फ्लाईओवर मिल का पत्थर साबित होगा। हमें इससे पहले इफको चौक से यूटर्न लेकर आना पड़ता था और अब लंबा चक्कर ना काटकर इस फ्लाईओवर से ही अपने गंतव्य तक आसानी से पहुँच सकेंगे।

 

पूरे प्रोजेक्ट की लागत को 75 प्रतिशत एनएचएआई ने 25 प्रतिशत जीएमडीए ने ख़र्च कर इसे एक साल में पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम में विभिन्न नए प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है, जैसे द्वारका एक्सप्रेसवे का कार्य या मेट्रो का विस्तार हो, ऐसे विभिन्न विकास कार्यों से गुरुग्राम जिला के बढ़ते औद्योगिकीकरण को भी लाभ मिल रहा है। इसका निर्माण मार्च 2019 में शुरू हुआ था। अनुमान है कि इस फ्लाईओवर को लगभग 16000 वाहन प्रयोग करेंगे

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *