चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मेदांता में 8 वां दिन सामान्य रहा। आज उन्होंने पूरी तरह से आराम किया और इस दौरान उन्हें किसी तरह का बुखार नहीं आया। वहीं इससे पहले आज सीएम की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
अस्पताल द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि लाक्षणिक रूप से (सिम्टोमैटिकली) सीएम बेहतर महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एम्स, पीजीआई रोहतक और सिविल सर्जन, गुरुग्राम की टीमों से इनपुट्स के साथ डॉ सुशीला कटारिया के मातहत एक विशेषज्ञ दल द्वारा दिन में दो बार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।
दुबे ने बताया कि उनकी भूख में सुधार हुआ है और वे नियमित रूप से पैदल चलने के साथ-साथ शारीरिक व्यायाम भी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सीएम खट्टर 25 अगस्त, 2020 को मेदांता अस्पताल में कोरोना पोजटिव रिपोर्ट आने के बाद भर्ती हुए थे। पिछले दो दिनों से उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा था और वह तनावमुक्त हो चुके थे। मनोहर लाल की रक्त और सीटी जांच करवाई गई थी, लेकिन कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आने के बाद अभी उन्हें और वहीं रहना होगा।
उनके इलाज में डॉ. सुशीला कटारिया के साथ एम्स, नई दिल्ली और पीजीआईएमएस, रोहतक के डॉक्टरों की एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम, और गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव की टीम मुख्यमंत्री की स्थिति व उपचार कर रहे हैं। लेकिन आज डॉक्टर्स की टीम द्वारा उनका टेस्ट लिया गया तो आज फिर से मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। मुख्यमंत्री को स्वस्थ होने के लिए अभी एक सप्ताह और मेडिसिटी में एडमिट रहना होगा ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
